राज्यराष्ट्रीय

हिमाचल: वीरभद्र के पैतृक घर से चुराई गईं कलाकृतियां बरामद

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
virbhadra-singh-4शिमला। शिमला जिले के सराहन में स्थित मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पैतृक घर से पिछले महीने चोरी हुईं कलाकृतियां बरामद कर ली गई हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बताया कि बुधवार सुबह पांच संदिग्धों की तलाशी ली गई और चुराई गईं कलाकृतियां बरामद कर ली गईं। उन्होंने बताया कि महल के कर्मचारियों ने जितनी कलाकृतियां चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उसकी तुलना में कहीं अधिक कलाकृतियां बरामद की गई हैं। सराहन स्थित मुख्यमंत्री के शांति कुंज महल में 23 अक्टूबर को चोरी हुई थी। पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री के महल से एक किलोग्राम का चांदी का टेबल लैंप, 250 ग्राम चांदी के चार फूलदान चोरी हुए थे। यह महल प्रसिद्ध भीमा काली मंदिर के करीब है।

Related Articles

Back to top button