दिल्लीब्रेकिंग

दिल्ली में भारी बारिश, पानी में डूबी डीटीएस की बस, सीढ़ी लगाकर छत से निकाले गए यात्री

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश के कारण इलाकों में सड़कों पर पानी भर आया है। भारतीय मौसम विभाग ने आज दिन भर दिल्ली में बारिश और बिजली की भविष्यवाणी भी की है। मूसलाधार बारिश से दिल्ली के मिंटो रोड इलाके में अंडरपास में पानी भर गया है। इस दौरान अंडरपास से गुजर रही डीटीसी की एक बस पानी में डूब गई। लोग बस से निकलकर छतों पर चढ़ गए जिसके बाद सीढ़ी लगाकर बस यात्रियों को निकाला गया।

मौसम विभाग के अनुसार सफदरजंग वेधशाला में इस महीने अब तक 47.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य से 56 प्रतिशत कम है। वहीं पालम और लोधी रोड वेधशालओं में अब तक क्रमश: 38 और 49 प्रतिशत कम बारिश हुई है। हाल ही में मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई थी। विभाग ने कहा था कि कि 19-20 जुलाई के दौरान मानसून के हिमालय की तलहटी के करीब, उत्तर की ओर स्थानांतरित होने की सबसे अधिक संभावना है।

Related Articles

Back to top button