टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

सावधान: 24 घंटे तक होती रहेगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताई इस घटना की आशंका

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आगामी 24 घंटे तक भारी बारिश होती रहेगी। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय ने बुधवार सुबह जारी बयान में यह जानकारी दी।

बताया गया है कि राजधानी कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि जिले में गुरुवार रात तक भारी बारिश के आसार हैं। उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी अलीपुरद्वार में तो लगातार बारिश पहले से ही हो रही है जो गुरुवार रात तक जारी रहेगी। भारी बारिश के साथ-साथ बज्रपात की भी आशंका है।

बुधवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है जबकि अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। बताया गया है कि लगातार बारिश के बावजूद तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा क्योंकि आसमान में बादल छाए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button