टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

हिमाचल में भारी बर्फबारी: जनजीवन ठप, बिजली न पीने का पानी, सड़कें बंद, जगह-जगह लोग फंसे

शिमला: हिमाचल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी भी हो रही है। यहां केलांग का तापमान -7.2 डिग्री सेल्सियस हो गया, जिससे पूरे इलाके में बर्फ जम गई। प्रदेश में शीतलहर जारी है और यहां के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो रहा है। न्‍यूज एजेंसी ने बताया कि, कुफरी का तापमान -2°C नीचे चला गया है और इससे रहवासी संकट में हैं। भारी हिमपात के कारण प्रदेश में 4 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 731 सड़कें बंद हो गई हैं। वहीं, 1365 बिजली आपूर्ति योजनाएँ बाधित हुई हैं। 102 जलापूर्ति योजनाएँ बाधित हुई हैं।

शिमला में भी जनजीवन ठप दिख रहा शिमला में भी जनजीवन ठप दिख रहा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि, हिमाचल में भारी बर्फबारी से 3220 बिजली आपूर्ति योजनाएँ बाधित हुईं, जिनमें से 1955 को बहाल कर दिया गया है। वहीं, भारी बर्फबारी से शिमला में जनजीवन ठप दिख रहा है, क्‍योंकि यहां की 289 सड़कें बंद हो गई हैं, जहां भारी बर्फबारी हुई है। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार रात से हो रही भारी बर्फबारी से जनजीवन ठप हो गया, खासकर आदिवासी इलाकों में। एक अधिकारी ने बताया कि,खराब मौसम के कारण चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 730 से अधिक सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई हैं। शिमला में सबसे ज्यादा 289 और लाहौल-स्पीति में 181 सड़कें बंद हैं।

Related Articles

Back to top button