उत्तर प्रदेशराज्य

बिहार से पंजाब जा रही तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक में घुसी, चार मजदूरों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि यह हादसा कुशीनगर जिले के एनएच 28 पर हाटा कोतवाली के पास हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, मजदूरों से भरी एक बस बिहार के मधेपुरा जिले से पंजाब जा रही थी। जैसे ही बस उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के एनएच 28 पर हाटा कोतवाली के बघनाथ चौराहे पर पहुंची तभी वहां खड़े एक ट्रक में पीछे जा घुसी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। तो वहीं, इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाके के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं, सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें तो हादसा सोमवार देर रात उस वक्त हुआ, जब बस ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई। ड्राइवर झपकी आने की वजह से बस रोड किनारे खड़े ट्रक जा घुसी। ट्रक बालू से लदा हुआ था। सभी घायलों को हाटा सीएचसी ले जाया गया, जहां कई मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी मजदूर बिहार राज्य के मधेपुरा जिले के रहने वाले है। रोजी-रोटी कमाने पंजाब जा रहे थे।

Related Articles

Back to top button