स्पोर्ट्स

केपटाउन में रच गया इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया ने पहली बार किया ये कारनामा

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की है। मुकाबले में अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के इस फैसले को गलत साबित कर के दिखा दिया है।

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को केपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी में 55 रनों पर ढेर कर दिया। ये पहला मौका है जब टीम इंडिया ने टेस्ट में किसी भी टीम को इतने कम स्कोर पर रोका है। खास बात ये रही कि भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के सभी 10 विकेट मैच के पहले ही सेशन में हासिल कर लिए। ये सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम रहे। इसी के साथ अपने घर पर खेलते हुए साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट में सबसे छोटे स्कोर पर भी सिमट गई।

साउथ अफ्रीका को 55 रन पर ऑलआउट करने में मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई। भारत की ओर से सिराज ने 9 ओवर में 15 रन खर्च किए और 6 विकेट हासिल किए। वहीं, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले।

Related Articles

Back to top button