टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

गृह मंत्री ने राज्यों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की

नयी दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए गठित मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के कामकाज और राज्यों में कोरोना के कारण उत्पन्न स्थिति की शनिवार को यहां समीक्षा की।

श्री शाह ने नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों के साथ विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की, उनके विचार जानें और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। यह नियंत्रण कक्ष दिन-रात काम करता है और सभी राज्यों के साथ साथ सभी केन्द्रीय मंत्रालयों के साथ भी संपर्क बनाये रखता है। बैठक में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्रियों नित्यानंद राय और जी किशन रेड्डी के साथ साथ विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने दैनिक ब्रीफिंग में कहा कि मंत्रालय में स्थापित एक नियंत्रण केंद्र लोगों को 24 घंटे सहायता उपलब्ध करा रहा है और हेल्पलाइन 1930 तथा 1944 पर उनकी शिकायतों का समाधान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देश में आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की उपलब्धता संतोषजनक है। अधिकारी ने कहा कि एकल आपात प्रतिक्रिया नंबर 112 सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में काम कर रहा है। 112 मोबाइल एप संबंधित जगह का पता लगा कर तुरंत सेवाएं उपलब्ध कराता है। गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांग जनों द्वारा लॉकडाउन के दौरान इसका काफी इस्तेमाल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ”हम उम्मीद करते हैं कि इन सभी सेवाओं की मदद से हम लॉकडाउन की अवधि के दौरान आपकी समस्याओं का समाधान कर सकेंगे। अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से देश में फंसे विदेशी नागरिकों की वीजा अवधि ऑनलाइन आवेदन मिलने पर तीन मई की आधी रात तक विस्तारित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ऐसे विदेशी नागरिक इस अवधि के दौरान यदि बाहर जाने का आग्रह करते हैं तो इसके लिए तीन मई के बाद और 14 दिन का समय दिया जाएगा तथा समय से अधिक रुकने को लेकर उनसे कोई जुर्माना नहीं लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button