कोरोना काल में सेवार्थ पत्रकारों का सम्मान समारोह
बाराबंकी: इंसानियत फाउंडेशन के चेयरमैन हुमायूं नईम खान ने सामाजिक गतिविधियों तथा कोरोना वायरस जैसी महामारी के दौरान कोरोना योद्धा के रूप में सराहनीय कार्यों के लिए पत्रकारों और सेवादारों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मैरिज हाल एवं लॉन एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद सबाह आयोजक और मुख्य अतिथि वीरेंद्र वर्मा थे। राशिद अंसारी द्वारा निर्मित अंगवस्त्र से स्वागत किया गया। छात्रनेता दानिश सिद्दीक़ी ने कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सिर्फ बहुत ही जरूरी काम होने पर ही घरों से निकलने की बात कही गयी। मौजूद सभी लोगों ने कोरोना वायरस महामारी से निजात की दुआएं की। इस दौरान सभी पत्रकारों ने इन दिनों का अपना अनुभव साँझा करते हुऐ विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम पर संवाददाता दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव,परवेज़ अहमद, नवनीत तिवारी, रज़ी सिद्दीकी, संजय वर्मा, गोल्डन सिंह, अजयपाल, जमाल कामिल, अली चाँद व सभासद मो. फैसल, रहिताश्व दीक्षित आदि लोगो को प्रशस्ति पत्र के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुऐ उनकी हौसला अफज़़ाई की गयी।