अन्तर्राष्ट्रीय

i-phone के लिए माता-पिता ने 18 दिन की बेटी को बेचा

download (3)दस्तक टाइम्स एजेंसी/ बीजिंग।-चीन से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दंपति ने आई फोन के लिए अपनी मासूम बेटी का सौदा कर डाला। 

इस दंपति ने 18 दिन की बेटी को 3530 अमरीकी डॉलर में बेच दिया। आरोपी की पहचान फुजियान प्रांत के ए. दुआन के रूप में हुई है। आरोपी को सोशल साइट क्यूक्यू पर इस मासूम का खरीददार मिला। इसके बाद खरीददार ने मासूम के लिए 3530 अमरीकी डॉलर (23,000 युआन) का भुगतान किया। 
 
दुआन को इस रकम से एक आईफोन और एक मोटरसाइकिल खरीदना चाहता है। खबरों के मुताबिक बच्ची की मां छोटी-मोटी नौकरियां करती हैं। जबकि दुआन अपना अधिकांश समय इंटरनेट कैफे में व्यतीत करता है। ये दोनों 2013 में एक कार्यस्थल पर मिले थे और शादी की योजना बनाई थी। इस बच्ची का जन्म अवांछित रूप से गर्भवती होने के बाद हुआ था। जब इस बच्ची का जन्म हुआ था तब दोनों 19 साल के थे।

Related Articles

Back to top button