स्पोर्ट्स

अगर मौका मिला तो फिर करूँगा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी : स्टीव स्मिथ

स्पोर्ट्स डेस्क : 2018 में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर एक वर्ष का बैन लगा था. इस ही वजह से उनको ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी छोडनी पड़ी थी.

स्मिथ ने ‘न्यूज कॉर्प’ से बोला कि मुझे लगता है कि मैं उस हालत में पहुंच गया हूं. जहां मुझे फिर से अवसर मिलता है तो उसके लिये उत्सुक रहूंगा. गेंद से छेड़छाड़ के मामले के बाद टीम की हर हाल में जीत हासिल करने के रवैये की समीक्षा हुई.

स्मिथ ने बैन खत्म होने के बाद एशेज 2019 में अपनी टीम की जीत में मदद की लेकिन कप्तानी नहीं कीहे. उन्होंने बोला कि, अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है और ये टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ है तो निश्चित तौर पर इसमें मेरी दिलचस्पी होगी. स्मिथ ने बोला कि ये विवाद ताउम्र उनके नाम के साथ जुड़ा रहेगा लेकिन वो इसे फिर से कप्तानी करने में बाधा नहीं होने देंगे.

स्मिथ ने बोला कि, मुझे लगता है कि अगर अवसर मिलता है तो उसे संभालने के लिये बेहतर स्थिति में रहूंगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं तब भी टीम के कप्तान का उसी तरह से समर्थन जारी रखूंगा जैसे (टेस्ट कप्तान) टिम (पेन) और फिंची (वनडे कप्तान आरोन फिंच) का समर्थन करता रहा हूं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button