स्पोर्ट्स

आईपीएल में ये चार प्लेयर्स बीच में हटे, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के बीच आईपीएल के 14वें सीजन के 20 मैच की सफलतापूर्वक मेजबानी हो गयी है. हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते इस लीग से दो दिन के अन्दर चार प्लेयर ने अपना नाम वापस ले लिया है.

इसमें आर अश्विन के अलावा फ्रैंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाइ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के केन रिचर्ड्सन और एडम जाम्पा भी बाकी बचे लीग के मैच से हट चुके है. वही भारत में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से कोहराम मचा है.

आर अश्विन ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि उनका परिवार कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है और अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिये वो आईपीएल से हट रहे हैं. केन रिचर्ड्सन और जाम्पा ने निजी कारणों से आईपीएल 2021 से नाम वापस लिया है.

वही बीसीसीआई ने बोला है कि आईपीएल 2021 चलता रहेगा. इस लीग के 25 अप्रैल तक 20 मैच हो चुके हैं. प्लेयर्स के नाम वापस लेने के बाद से ये चर्चा होने लगी है कि क्या टूर्नामेंट बीच में ही रुक जायेगा.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बोला कि अभी आईपीएल चलता रहेगा और अगर कोई टूर्नामेंट छोड़ना चाहता है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है.

आर अश्विन ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलने के बाद ट्विटर पर लिखा कि वो बचे हुए टूर्नामेंट से ब्रेक ले रहे हैं और अगर परिस्थितियां बेहतर होती हैं, तो वो वापसी करेंगे.

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट पूरा होने पर अपने प्लेयर्स के लिये चार्टर्ड विमान का इंतजाम कर सकता है. ऑस्ट्रेलिया के 14 प्लेयर अभी टूर्नामेंट में हैं. उनके अलावा कोच रिकी पोंटिंग और साइमन कैटिच, कमेंटेटर मैथ्यू हेडन, ब्रेट ली, माइकल स्लेटर और लीजा सठालेकर भी यहां हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button