नई दिल्ली: देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों में बताया गया है कि देश में इसके मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,033 हो गई है। जिन राज्यों से ओमिक्रोन के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं उनके शीर्ष राज्य शामिल हैं। इनमें महाराष्ट्र से 1216 और राजस्थान में 529 मामले हैं। इसके अलावा देशभर में 1,552 मरीज ठीक भी हुए हैं।
राज्यवार ओमिक्रोन की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं महाराष्ट्र में 1216 मामले हैं जबकि 454 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर शामिल राजस्थान में 529 मामले हैं जबकि 305 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसी तरह से ओमिक्रोन के मामलों में दिल्ली तीसरे स्थान पर है और यहां पर इस वैरिएंट के 500 से अधिक मामले हैं जबकि 57 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। रविवार को ओमिक्रोन के देश में 552 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद इसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,623 हो गई थी। शनिवार को देश में ओमिक्रोन के कुल 3,071 मामले थे। 7 जनवरी को देश में इस वैरिएंट के 3,007 मामले थे।
शुक्रवार को ओमिक्रोन के मामले में दिल्ली दूसरे नंबर पर थी, जबकि अब तीसरे नंबर पर है। 6 जनवरी 2022 को देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या 2,630 थी और 5 जनवरी को इनकी कुल संख्या 2135, 4 जरवरी को 1892, 3 जनवरी को 1700, 2 जनवरी को 1525 और एक जनवरी को ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 1300 के पार थी।
आपको यहां पर ये भी बता दें कि कोरोना और ओमिक्रोन की रफ्तार पर लगाम लगाने के मकसद से देश में जरूरतमंदों को कोरोना रोधी टीके की बूस्टर डोज देने और 15-18 वर्ष के आयुवर्ग का टीकाकरण भी शुरू कर दिया गया है। इन दोनों को ही अच्छा रेस्पांस भी मिल रहा है। साथ ही केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के भी दिशा-निर्देश राज्यों को दिए हैं।