टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

IND vs PAK: वो 7 ख्वाहिशें जो आप इस मुकाबले में जरूर पूरी होते देखना चाहेंगे

team-india_landscape_1458300267एजेन्सी/हर बार की तरह इस बार भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर लोगों में खासा रोमांच है। दोनों टीमों ने टी-20 वर्ल्ड कप होने वाले इस महामुकाबले के लिए अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर ली है। अब बस इंतजार है कि यह मैच शुरू हो और 3 घंटे के लिए मानो सब काम रोककर लोग ईडन गार्डंस पर इस जोरदार भिड़ंत का मजा लिया जाए। भारत पहली बार इस वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है

फटाफट क्रिकेट के इस महाकुंभ में टीम इंडिया पहली बार ईडन गार्डंस में खेलने उतरेगी और वह भी पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ। बतौर मेजबान इस मैदान पर टीम इंडिया के प्रशंसकों की भरमार रहेगी और सभी की ख्वाहिश हर बार की तरह इस बार भी जीत पर ही होगी। लेकिन पाक के खिलाफ महामुकाबले में जीत के अलावा भी बहुत कुछ ऐसी हैं जिसे भारतीय टीम का हर प्रशंसक चाहेगा। आइए, जानते हैं कि जीत के अलावा आपके, हमारे और टीम इंडिया के हर आम प्रशंसक की वो 7 खास ख्वाहिशों के बारे में जो इस मैच में पूरी हो जाएं तो मजा आ जाए।

पहला, मैच फिक्सिंग के कारण प्रतिबंध झेलने के बाद मैदान पर वापसी करने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की इस मैच में जमकर धुनाई हो यह भारतीय टीम के हर प्रशंसक की ख्वाहिश होगी। यह वही आमिर हैं जिन्होंने एशिया कप में भारत के खिलाफ जोरदार गेंदबाजी कर एक समय टीम इंडिया के होश फाख्ता कर दिया था। अगर उनके स्पेल में 50 से ज्यादा रन बने तो यह बेहद शानदार होगा।

दूसरा, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में महज एक चौका लगा सके युवराज सिंह पर टी-20 वर्ल्ड कप में पिछले 2 मैचों में बेहद खराब प्रदर्शन के दाग को धोने का दबाव होगा। उनके प्रशंसक चाहेंगे कि युवी का बल्ला पाक के खिलाफ ईडन में खूब चले और कुछ बड़े शॉट जरूर लगाएं। इस मैच में उनके बल्ले से कम से कम 5 छक्के निकलते हैं तो यह मैच के रोमांच को यादगार बनाने में काफी होगा।

तीसरा, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में नाकाम हो गए और महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। वह धीमी शुरुआत के बाद बड़े स्कोर करने में माहिर हैं और पाक के खिलाफ उनके बल्ले से 50 से ज्यादा रन निकलते हैं और टीम को सधी शुरुआत देते हैं तो धोनी के साथियों का काम कुछ हद तक आसान हो सकता है।

चौथा, 36 साल के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने लंबे इंतजार के बाद जब से टीम इंडिया में लौटे हैं लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने लगातार 9 मैचों में टीम इंडिया को पावरप्ले में सफलता दिलाई है। पाक के खिलाफ मैच में वह इस कारनामे को दोहराने के साथ ही 4 विकेट झटककर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं तो यह टीम के लिए बोनस जैसा होगा।

पांचवां, पाकिस्तान के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से फॉर्म में वापसी करते हुए 4 चौके के अलावा 4 छक्के भी जड़े थे। इस 4 छक्कों की मदद से उन्होंने भारत में 40 अंतरराष्ट्रीय छक्के ठोंक लिए हैं। अगर वह भारत के खिलाफ खाता खोले बगैर आउट होते हैं तो मेजबान गेंदबाजों के लिए बड़ी मुसीबत आसानी से खत्म हो जाएगी।

छठा, शाहिद अफरीदी के अलावा उमर अकमल पाक टीम के तूफानी बल्लेबाज हैं। उनके नाम पाक टीम के लिए टी-20 में 2 सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है। वह आते ही विस्फोटक पारी खेलते हैं। लेकिन एशिया कप में उमर भारत के खिलाफ मैच में 3 रन पर आउट हो गए थे और फिर वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में वह बांग्लादेश के खिलाफ खाता नहीं खोल सके थे और मेजबान टीम के प्रशंसक चाहेंगे कि इस बार भी उनका मामला यही सिफर पर ही खत्म हो जाए।सातवां, निश्चित तौर पर इस महामुकाबले के सबसे बड़े स्टार होंगे टीम इंडिया के रन मशीन यानी विराट कोहली। एशिया कप में पाक के खिलाफ आखिरी भिड़ंत में कोहली ने ही साहसिक पारी खेलकर टीम को जीत की राह पर ले गए थे। शानदार पारी खेलने के बावजूद वह 49 रन पर आउट हो गए। पाक के खिलाफ उनकी सबसे बड़ी पारी नाबाद 78 रनों की है जो उन्होंने सितंबर, 2012 को कोलंबो में खेली थी। उन्हें इस संस्करण में अपने पहले शतक का इंतजार है और अगर यह आस ईडन में पाक के खिलाफ पूरी हो जाए तो सोने पे सुहागा हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button