टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

शाश्वत एवं यशस्वी की बल्लेबाजी से भारत अंडर-19 टीम को दूसरे वन डे में मिली जीत

लखनऊ : कसी हुई गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के बाद शाश्वत रावत (53) और यशस्वी जायसवाल (नाबाद 38 ) की उम्दा पारी से भारत अंडर-19 टीम ने रविवार को दूसरे वन डे मैच में अफगानिस्तान अंडर-19 को दो विकेट से हराया. अटल इकाना क्रिकेट स्टेडियम के बी ग्राउंड में अफगानिस्तान अंडर 19 ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन बनाये.  जवाब में भारत  ने 42.3 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए. इस जीत से पांच वन डे मैच की सीरीज में मेजबान ने 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली.

अफगानिस्तान अंडर-19 को दो विकेट से हराया

भारत ने मैन आफ द मैच शाश्वत (53 रन, 50 गेंद, पांच चौके, दो छक्के) की अर्धशतकीय पारी खेली. उन्हे नूर मोहम्मद ने आउट किया. वही दूसरे छोर पर यशस्वी ने तूफानी बल्लेबाजी की और 27 गेंदो पर नाबाद 38 रन की पारी में सात चौके जड़े. वही सलामी बल्लेबाज प्रियम गर्ग (32) ने तेज शुरूआत के साथ इरादों को जाते, अफगानिस्तान से नूर मोहम्मद और आबिद मोहम्मदी ने दो दो विकेट चटकाये. इससे पहले टास हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. मैच में पहला विकेट 36 रन पर खोने के बाद मेहमान टीम के सात बल्लेबाज मात्र टीम के स्कोर में 83 रन जोड़ सके. हालांकि रहमनउल्लाह जदरान (47) और पुछल्ले बल्लेबाज अब्दुल रहमान (नाबाद 57 रन, 72 गेंद, चार चौके, दो छक्के)  ने 55 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी से टीम को मजबूती दी. भारत से सीटीएल रक्षन, मानव सुथार और तिलक वर्मा ने दो-दो विकेट चटकाये. आकाश सिंह और दिव्यांश जोशी को एक-एक विकेट मिला.

वही मैच के दौरान मौजूद रहे चयनकर्ता राहुल द्रविड़ ने स्टेडियम में मौजूद रहकर प्लेयर्स के हुनर की परख की.
अंतिम तीन मैचों के लिए टीम घोषित, शुभांग हेगड़े को मिली कमान 

लखनऊ: भारत की अंडर-19 टीम अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है. भारत अंडर-19 टीम ने रविवार को दूसरे वन डे मैच में अफगानिस्तान अंडर-19 को दो विकेट से हराया. वही जूनियर चयन समिति ने सीरीज के अंतिम तीन मैचों के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी में बदलाव करते हुए शुभांग हेगड़े को कमान सौंप दी. वही अफगानिस्तान के खिलाफ  पहले दो मैचों में कप्तानी करने वाले प्रियम गर्ग को भी टीम में जगह नहीं दी गई जबकि यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश जोशी, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह और अथर्व अनकोलकर को भी टीम में चयनित नहीं किया गया. अंतिम तीन मैच 26, 28 और 30 नवंबर को होंगे.
भारतीय टीम :-शुभांग हेगड़े (कप्तान), दिव्यांश सक्सेना, अर्जुन मूर्ति, सौरव डागर, विक्रांत भदौरिया, ज्षभ बंसल, आकिब खान, अर्जुन आजाद, शाश्वत रावत, कुमार कुशाग्र, मानव सुतार, कार्तिक त्यागी, विद्यासागर पाटिल, सीटीएल रक्षण और क्रुतिक कृष्णा।

Related Articles

Back to top button