करिअर

INDIAN ARMY में शामिल होने का एक और मौका निकली सैकड़ों नौकरीयां, 30 हजार सैलरी

INDIAN ARMY (इंडियन आर्मी ) में 10वीं पास के लिए कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदन करने में इच्छुक लोग अपनी पात्रता मानदंड, वेतन, कुल पद, चयन प्रक्रिया, नौकरी विवरण, अंतिम तिथि और आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक देखते हुए अप्लाई करें। 

पदों का विवरण: फायरमैन, ट्रेडस्‍मैन मेट, फायर इंजन ड्राइवर, फायर फिटर, चौकीदार और अन्य

कुल पदः 102

आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी। 12वीं पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

नौकरी करने का स्थानः असम

 ऐसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर क्लिक करके सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी इस पते पर Commandant, 313 Company ASC (Supply) Type ‘F’, PIN- 905313  भेजें।

अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर 2017

चयन प्रक्रियाः चयन प्रैक्टिकल ट्रेड टेस्‍ट, प्‍लेस ऑफ प्रैक्टिकल/फिजिकल/लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू पर आधारित होगा।

एंडयूरेंस टेस्‍टः

एक आदमी को ले जाना (96 सेकंड के भीतर 183 मीटर की दूरी पर 65.5 किलोग्राम की फायरमैन लिफ्ट)
दोनों पैरों (लंबी छलांग) पर 2.7 मीटर चौड़ी खाई लैंडिंग।
हाथों और पैरों के उपयोग से 3 मीटर ऊर्ध्वाधर रस्सी चढ़ाई करना

फिजिकल स्‍टेंडर्ड टेस्‍टः

जूते के बिना ऊँचाई – 165 सेमी; बशर्ते अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों के लिए ऊंचाई में 2.5 सेमी की रियायत दी जाएगी।
छाती (बिना विस्तारित) – 81.5 सेमी
छाती (विस्तारित) – 85 सेमी
वजन – 50 किलो (न्यूनतम)

आवेदन शुल्कः किसी भी वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं।

सैलरी: 18000-30000 रुपये प्रति माह

संबंधित वेबसाइट का पताः https://indianarmy.nic.in/

Related Articles

Back to top button