ब्रेकिंगमनोरंजन

सालासा डांस से दुनिया में मशहूर हुई गरीब तबके से आई भारतीय जोड़ी

नई दिल्ली : सोनाली मजूमदार (15) और 20 साल के सुमंत मरजू की जोड़ी साल्सा डांस में अंतर्राष्ट्रीय रियलिटी शो ‘अमेरिकाज गॉट टैलेंट’ में परफॉर्म कर पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी हैं। यह जोड़ी 2012 में ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ का चौथा सीजन जीतने के साथ मशहूर हुई थी। सोनाली ने ‘ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट: द चैंपियंस’ में भी हिस्सा लिया था।

सोनाली ने बताया, “मैं बांग्लादेश की सीमा के पास एक ऐसे गांव से आती हूं जहां बिजली भी नहीं थी। मेरे पिता किसान हैं जो रोजाना करीब 80 रुपये कमाते थे और परिवार का पालन-पोषण करते थे। ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के आने बाद यह गांव चर्चा में आया और यहां बिजली की आपूर्ति उपलब्ध कराई गई। अब हमारे पास कुछ जमीन है। हमने एक घर भी बनाया है।”

वहीं सुमंत ने बताया, “मेरे निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में नृत्य को कभी भी एक पेशा नहीं माना जाता था। मेरे सपनों को पूरा करने के लिए मेरे परिवार ने बाधाओं और रूढ़ियों को तोड़ा। मेरे पिता एक रेलवे कर्मचारी हैं, और दैनिक संसाधनों तक पहुंचना भी हमारे लिए मुश्किल था। अब हम भुवनेश्वर के एक फ्लैट में रहते हैं और हमारा जीवन स्तर अच्छा हुआ है।”

जोड़ी की शुरूआत को लेकर सुमंत ने कहा, सर बिवाश चौधरी ने 2012 में ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में भाग लेने के लिए हमारी जोड़ी बनाई और उनके फैसले ने हमारी जिंदगी बदल ली।” कई अंतर्राष्ट्रीय टैलेंट शो में हिस्सा ले चुकी इस जोड़ी की इच्छा है कि वे दुनिया के हर प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म करें।

Related Articles

Back to top button