चौथे टेस्ट के लिये मजबूत इरादों के साथ उतरेगी भारतीय टीम
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट 4 मार्च से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जहां टीम इंडिया मजबूत इरादों के साथ आएगी. दरअसल, इस टेस्ट के बाद ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी टीम तय होगी.
वैसे भारत को फाइनल के लिये सिर्फ ड्रॉ की दरकार है.वही इंग्लैंड अगर जीत हासिल करता है तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में एंट्री कर सकता है. वैसे अहमदाबाद के नए मैदान में खेले जा चुके तीसरे टेस्ट में भारत ने दो दिन में जीत हासिल की थी. ऐसे में इंग्लैंड टीम अब सीरीज बचाने की कोशिश करेगी. इंग्लैंड के बल्लेबाजों में भारतीय स्पिनरों का डर देखने को मिल सकता है.
आर अश्विन और अक्षर पटेल घातक साबित हो सकते है. लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने तीसरे दिन रात्रि टेस्ट में 11 और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सात विकेट झटकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ी थी. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इस वर्ष जून में आयोजित होगा.
संभावित प्लेइंग इलेवन :-
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, और उमेश यादव
इंग्लैंड : डॉम सिबली, जक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), डॉम बैस, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos