स्पोर्ट्स

डब्ल्यूटीसी फाइनल से पूर्व व्यवस्थित आइसोलेशन में जाएगी भारतीय टीम

स्पोर्ट्स डेस्क : 18 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया इससे पहले व्यवस्थित आइसोलेशन में रहेगी. इस बारे में आईसीसी ने जानकारी दी लेकिन ये नहीं बोला कि भारतीय टीम को कितने दिनों तक कड़े आइसोलेशन में रहना पड़ेगा. डब्ल्यूटीसी फाइनल व इंग्लैंड दौरे के लिए विराट कोहली की कप्तानी में टीम 2 जून को भारत से निकलेगी.

ये भी पढ़े : डब्ल्यूटीसी फाइनल व इंग्लैंड दौरे के लिए ये होगी टीम इंडिया

इस टाइम टीम इंडिया मुंबई में आइसोलेशन पूरा कर रही है. डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में टॉप पर रही इन दोनों टीम के बीच 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन के एजिस बाउल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच होगा.

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, ब्रिटेन सरकार की तरफ से 17 मई 2021 को जारी स्वास्थ्य सुरक्षा (कोरोना वायरस, इंटरनेशनल ट्रैवल और संचालन जवाबदेही) (इंग्लैंड) विनियमन 2021 में उल्लिखित कार्यक्रम को छूट प्रदान की गयी है.

विज्ञप्ति में बोला गया, यहां पहुंचने के बाद टीम हवाई अड्डे से सीधे हैम्पशर एजिस बाउल स्थित होटल पहुंचेगी जहां व्यवस्थित आइसोलेशन अवधि शुरू करने से पहले उनकी फिर से जाँच होगी. आईसीसी की विज्ञप्ति में इस बात का उल्लेख नहीं है कि टीम को साउथैम्पटन में कड़े आइसोलेशन में कितने दिनों तक रहना होगा.

न्यूजीलैंड टीम के लिए, ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) ने तीन दिनों के कड़े आइसोलेशन का इंतजाम किया है इसके बाद प्लेयर्स को प्रैक्टिस की छूट होगी.

आइसोलेशन के दौरान प्लेयर्स की नियमित जांच होगी. टीम इंडिया मुंबई में 14 दिनों तक आइसोलेशन के दौरान आरटी-पीसीआर जांच की छह नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ब्रिटेन निकलेगी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button