स्पोर्ट्स

IndvsWI 2nd ODI: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, शिवम दुबे हुए टीम से बाहर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब से कुछ देर बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच भारत के लिए करो या मरो का है। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आज के मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज और भारत दोनों ने बदलाव किया है। वेस्टइंडीज ने दो जबकि भारत ने एक बदलाव किया है।

भारतीय टीम में पिछले वनडे डेब्यू करने वाले शिवम दुबे को बाहर कर शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम में चोटिल ओपनर इविन लुईस और गेंदबाज कैरी पियरे की वापसी हुई है। गेंदबाज हेडन वॉल्श और सुनील अम्ब्रीस को इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में नहीं दी गई है।

भारत का प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, केदार जाधव, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मो. शमी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा

वेस्टइंडीज का प्लेइंग इलेवन

शाई होप , इविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, कैरी पियरे

सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने जीता था और उसे 1-0 की बढ़त हासिल है। आज का मैच जीतकर भारत सीरीज में बराबरी करना चाहेगा। अगर यह मुकाबला टीम हारी तो उसके सीरीज जीतने का सपना टूट जाएगा।

विशाखापत्तनम में अब से थोड़ी देर बार भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वाई एस आर रेड्डी स्टेडियम में दूसरे वनडे में खेलने उतरेगी। चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में भारत को वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में भारत का टॉप ऑर्डर नाकाम रहा था। रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली रन बनाने में असफल रहे थे।

टीम की गेंदबाजी में भी धार नजर नहीं आई थी। वेस्टइंडीज की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली थी। ओपनर शाई होप ने नाबाद 102 रन की पारी खेली थी जबकि शिनरोन हेटमायर ने 139 रन बनाए थे।

Related Articles

Back to top button