टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

27 मार्च से पूरी क्षमता के साथ शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

नई दिल्‍ली। वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पर लगाए गए प्रतिबंधों में धीरे धीरे छूट मिलने लगी है। भारत में भी कोरोना वायरस (corona virus) की स्थिति में अब सुधार काफी हो गया है यही वजह है कि देश में 27 मार्च से सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवाएं (International Passenger Flights) शुरू हो जाएंगी।

यह जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सोमवार को संसद में देते हुए बताया कि 27 मार्च से सभी रेग्युलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स 100 फीसदी क्षमता के साथ शुरू हो जाएंगी। देश में सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं (international passenger flight services) 27 मार्च से दोबारा शुरू हो जाएंगी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी।

बता दें कि 23 मार्च 2020 से भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (international passenger flight services) को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया था, कोरोना महामारी और वायरस के संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया था। इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स पर यह प्रतिबंध करीब 2 साल तक रहा, लेकिन अब कोरोना का कहर थमने के बाद सरकार ने इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स से प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया है।

सिंधिया ने यह घोषणा प्रश्नकाल के दौरान की जब एक महीने के अंतराल के बाद बजट सत्र के दूसरे भाग के लिए राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई। सिंधिया ने कहा कि सभी नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 27 मार्च से 100 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगी क्योंकि भारत में कोरोना वायरस की स्थिति में अब सुधार हुआ है।

Related Articles

Back to top button