टेक्नोलॉजी

iPhone में आ रही है बड़ी दिक्कत, कंपनी ने जारी किया नया अपडेट

साल 2012 या उससे पहले बनाए गए iPhone के जीपीएस फीचर में दिक्कत आ रही है, हालांकि कंपनी ने जीपीएस की समस्या को दूर करने के लिए अपडेट भी जारी कर दिया है। बता दें कि यह समस्या iPhone 4s, iPhone 5 जैसे फोन में आ रही है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि यदि आप 2012 या उससे पहले वाले मॉडल इस्तेमाल करते हैं तो आपको 3 नवंबर से पहले अपडेट मिलेगी। वहीं कंपनी ने यह भी कहा है कि यदि वे अपडेट नहीं करते हैं तो उन्हें जीपीएस नहीं मिलेगा। कंपनी ने यह भी साफ किया है कि जीपीएस टाइम के अपडेट से आईपैड टच और वाई-फाई मॉडल वाले आईपैड पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

एपल ने अपनी साइट पर जानकारी दी है कि iPhone 5 और iPad 4 वाई-फाई + सेलुलर के लिए iOS 10.3.4 का अपडेट जारी किया जाएगा, जबकि iPhone 4s, iPad मिनी वाई-फाई+सेलुलर, iPad 2 वाई-फाई+सेलुलर, iPad 3 वाई-फाई+सेलुलर और iPad 4 वाई-फाई+सेलुलर के लिए iOS 9.3.6 का अपडेट जारी किया जाएगा।

गौरतलब है कि एपल ने हाल ही में भारत में अपने चार सस्ते आईफोन को बंद कर दिया है। कंपनी के इस फैसले के बाद आईफोन SE, आईफोन 6, आईफोन 6 प्लस और आईफोन 6एस प्लस भारतीय बाजार में नहीं बिकेंगे। दरअसल भारत में एपल की नजर प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री पर है। ऐसे में कंपनी अपने एंट्री लेवल आईफोन की बिक्री बंद कर रही है।

Related Articles

Back to top button