ज्ञान भंडार

iPhone 8 के बारे में जानकारी लीक, होंंगे ये बेहतरीन फीचर

एप्पल के आईफोन 7 के बाद अब सभी को आईफोन 8 का इंतजार है। इसके बारे में कई सारी जानकारियां लीक होने की ख़बरें है।

 iphone-8_1482399750

एक विदेशी वेबसाइट के अनुसार एप्पल आईफोन 8 आईपी68 तकनीक से लैस होगा। फिलहाल सैमसंग एस7 इस तकनीक से लैस है। आईपी68 तकनीक आईफोन को पानी और धूल-मिट्टी अवरोधक बनाएगी।

इसके अलावा एक और रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 8 के डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि आईफोन8 में वायरलैस चार्जिंग फीचर होगा। इसके अलावा भी iPhone 8 में कई और शानदार फीचर देखने को मिल सकते हैं।

Related Articles

Back to top button