ज्ञान भंडार

iPhone 8, 8 Plus, iPhone X आज होंगे लॉन्च, फीचर्स हुए लीक..देखे विडियो

कैलिफोर्निया के कूपर्टिनो में दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नॉलॉजी कंपनी ऐपल का मुख्यालय है. यहीं कंपनी का नया हेडक्वॉर्टर बनाया गया है जो कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स का आखिरी सपना माना जाता है. स्पेसशिप जैसे दिखने वाले इस भव्य कैंपस में एक स्टीव जॉब्स थीएटर है. इसी थीएटर में 1,000 लोगों की बैठने की जगह है. इसे थीयेटर में आज भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे ऐपल का स्पेशल इवेंट है. याद रखें की दस साल पहले iPhone सीरीज की शुरुआत हुई थी यानी ऐपल iPhone की 10वीं सालगिरह मना रहा है.

iPhone 8, 8 Plus, iPhone X आज होंगे लॉन्च, फीचर्स हुए लीक..देखे विडियो रात 10.30 बजे से लगातार आप हमारी वेबसाइट के गैजेट्स सेक्शन पर क्लिक करके इस इवेंट की पूरी कवरेज देख सकते हैं. हम आपको अगले iPhone की पूरी जानकारी देंगे और साथ में यह भी बताएंगे कि इसकी खासियतें क्या हैं. लाइव ब्लॉग के जरिए हम पल पल के अपडेट्स आप तक पहुंचाएंगे.

इस स्पेशल इवेंट में नए iPhone लॉन्च होंगे. एक या दो नहीं, बल्कि तीन नए iPhone लॉन्च होंगे. iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X. इनमें से एक एनिवर्सिरी एडिशन होगा जो सबसे महंगा होगा. इन तीनों के अलावा इस इवेंट में iOS 11 आएगा और ऐपल टीवी सहित Apple Watch लॉन्च होने की भी पूरी उम्मीद है.

OMG…अब ये जनरेटर बनाएगा इंसानी नसों में बहने वाले खून से बिजली…

6 महीने से नए आईफोन के फीचर्स और डिजाइन लीक हो रहे हैं और अब हमारे पास कुछ पुख्ता जानकारियां है. इस आधार पर हम आने वाले आईफोन में क्या कुछ नया होगा इसके बारे में आपको बताते हैं.

— OLED Display: इस बार कंपनी के लिए यह जरूरत और मजबूरी बन चुका है. क्योंकि iPhone के सभी प्रतिद्विंदी स्मार्टफोन्स में ऐसे डिस्प्ले दिए जा रहे हैं.

— वायरलेस चार्जिंग: वायरलेस चार्जिंग देना भी कंपनी की जरूरत है. इसके लिए शायद डॉक दिए जा सकते हैं

— बेजल लेस डिस्प्ले: एनिवर्सरी एडिशन में कंपनी बेजल को बिल्कुल कम रखेगी. ताकि डिस्प्ले ज्यादा हो.

— फेशियल रिकॉग्निशन: टच आईडी की जगह इस बार फेशियल रिकॉग्निशन फीचर दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार डिस्प्ले के अंदर टच आईडी दी जाएगी.

— ऑग्मेंटेडि रियलिटी सपोर्ट: वर्चुअल रियलिटी के साथ ऐपल इस बार अपने आईफोन में ऑग्मेंटेड रियलिटी का सपोर्ट दे सकती है.  

— डुअल कैमरा सेटअप: हालांकि डुअल कैमरा सेटअप आईफोन के लिए नया नहीं है. लेकिन इस बार कंपनी iPhone 8 के सभी वैरिएंट में वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप दे सकती है.

 

— होम बटन नहीं होगा: होम बटन वैसे तो पिछले iPhone से भी हटा लिया गया था. लेकिन इस बार कंपनी इसका कॉन्सेप्ट ही खत्म करने की तैयारी में है.

— कलर वैरिएंट: पिछली बार की तरह इस बार भी कंपनी कुछ नए कलर वैरिएंट्स लॉन्च कर सकती है.

इस बार ऐपल के इन्वाइट से भी एक्स्पर्ट्स ने कई मायने निकाले हैं. आइए जानते हैं इस इन्वाइट में दिए गए ऐपल लोगो से लोगों ने क्या मायने निकाले हैं.

ऐपल इन्वाइट से लोग ये कयास लगा रहे हैं.

नया कलर

इस लोगो मे दिए गए रंगों से माना जा रहा है कि इस बार कंपनी कुछ नए कलर्स ला सकती है . इसके अलावा कुछ लोगों ने इसे ऐनालाइज करते हुए इसमें क्रेडिट कार्ड की छवी ढूंढ ली है और बताया है कि क्रेडिट कार्ड पे फीचर दिया गया है.

इस बार क्या होगा खास

इस बार iPhone में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि दूसरी कंपनियों के लिए OLED स्क्रीन पुरानी हो गई है, लेकिन पहली बार ऐप इस स्क्रीन के साथ iPhone उतार सकता है. दूसरा सबसे बदलाव ये हो सकता है कि फोन के पीछे फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा जबकि फ्रंट में फेशियल रिकॉग्निश फीचर दिया जा सकता है.

 

 

Related Articles

Back to top button