टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

IPL-2018: पंजाब ने दिल्ली को 4 रन से हराया

नई दिल्ली । आईपीएल-11 में फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना विजय अभियान जारी रखा। उसने दिल्ली डेयरडेविल्स को उसके घरेलू मैदान पर 4 रन से हराया। किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली 20 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। वहीं दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर इस मैच में भी फ्लाप रहे। वह 13 गेंद पर सिर्फ 4 रन ही बना सके।

किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के तीन गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी ट्रेंट बोल्ट 2, आवेश खान 2 और लियाम प्लंकट के 3 विकेट के चलते राजधानी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के 22वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुक्सान पर 143 रन बनाए और दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत के लिए 144 रनों का टार्गेट दिया।

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टॉस गंवाने के बाद पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच 2 रन के निजी योग पर आवेश खान की बॉल पर श्रेयष अययर को कैच दे बैठे।
दूसरे विकेट के लिए लोकश राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच बनी 38 रन की साझेदारी को लियाम प्लंकट ने लोकेश को 23 रन के निजी योग पर आवेश खान के हाथों लपकवा कर आउट किया। राहुल ने 15 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्का लगाया। तीसरे विकेट के लिए मयंक और करण नायर के बीच 18 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को मयंक अग्रवाल को 21 रन के निजी योग पर प्लंकट द्वारा क्लीन बोल्ड कर तोड़ दिया गया। इसके बाद आये युवराज सिंह ने एक बार फिर निराश किया और 17 गेंद में केवल एक चौके की मदद से 14 रन बनाया। युवराज को अवेश खान ने विकेट कीपर के हाथों कैच कराया।
एक छोर पर खेल रहे करण नायर ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। उन्हें प्लंकट ने श्रेयष के हाथों लपकवा दिया। डेविड मिलर 26 रन बनाकर क्रिस्टन की बॉल पर प्लंक्ट के हाथों लपक लिये गये। कप्तान रविचंद्र अश्वनी 7 गेंद पर 6 रन बनाकर बॉल्ट की बॉल पर तेवतिया के हाथों लपक लिये गये।
दिल्‍ली के गेंदबाज लिआम प्लंकेट ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिये। उन्होंने पहले सलामी बल्‍लेबाज लोकेश राहुल को 23 रन पर उसके बाद मयंक अग्रवाल को 21 रनर पर पवेलियन भेजा। राहुल ने 15 गेंद का सामना किया जिसमें 3 चौके और एक छक्‍का जमाया।
दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से 7 गेंदबाजों ने बॉलिंग की। आवेश खान ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए। लियाम प्लंकट ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। ग्लेन मैक्सवेल ने 1 ओवर में 4 रन दिए। अमित मिश्रा ने 4 ओवर में 33 रन दिए। डेनियल क्रिस्टीन 3 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट लिया। राहुल तेवतिया ने 1 ओवर में 6 रन दिए। ट्रेंट बोल्ट ने 3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए।
प्रवीण/23/04/2018

Related Articles

Back to top button