स्पोर्ट्स

IPL 2022: लखनऊ ने खिलाड़ी को 11 करोड़ रुपए में खरीदा, अगले दिन उसने 10 गेंद पर बना डाले 52 रन

मेलबर्न. मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में खेलते दिखेंगे. मंगलवार को टी20 लीग की नई टीम लखनऊ (Lucknow Franchise) ने उन्हें 11 करोड़ रुपए में शामिल किया. इतनी बड़ी राशि का जश्न उन्होंने बल्ले से मनाया. बिग बैश लीग (Big Bash League 2021-22) के एक मुकाबले में उन्होंने बुधवार को मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए 31 गेंद पर नाबाद 75 रन बनाए. उन्होंने पारी में 4 चौके और 6 छक्के लगाए. यानी 10 में सिर्फ 52 रन बना डाले. टीम ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 273 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. यह बिग बैश लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी है.

मार्कस स्टोइनिस को आईपीएल 2021 (IPL 2021) में दिल्ली कैपिटल्स ने 4.8 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया था. लेकिन इस बार उन्हें दोगुने से अधिक राशि मिली. वे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे. टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. स्टोइनिस ने सिर्फ 23 गेंद पर अर्धशतक पूरा कर लिया था. 3 चौके और 4 छक्के लगाए.

21वीं बार 50 से अधिक रन बनाए

मार्कस स्टोइनिस इस मैच से पहले ओवरऑल टी20 की 158 पारियों में 31 की औसत से 3682 रन बना चुके हैं. एक शतक और 19 अर्धशतक लगाया है. यानी उन्होंने बुधवार को 21वीं बार 50 से अधिक का स्कोर किया. नाबाद 147 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. 32 साल के इस तेज गेंदबाज ने 80 विकेट भी लिए हैं. वे 35 टी20 इंटरनेशनल में 29 की औसत से 456 रन बना चुके हैं. एक अर्धशतक लगाया है. इसके अलावा 10 विकेट भी झटके हैं.

मार्कस स्टाेइनिस 45 वनडे मैच में 32 की औसत से 1106 रन बना चुके हैं. एक शतक और 6 अर्धशतक लगाया है. 146 रन की नाबाद पारी खेली है. 46 की औसत से 33 विकेट भी लिए हैं. 16 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.

Related Articles

Back to top button