स्पोर्ट्स

IPL 2022 का शेड्यूल आया सामने- मुंबई में 55 और इस स्टेडियम में खेले जाएंगे 15 मैच

नई दिल्ली: क्रिकेट के फैंस का इंतजार खत्म हुआ। आईपीएल मेगा ऑक्शन का शेड्यूल लगभग पक्का हो चुका है। बताया जा रहा है कि आईपीएल 2022 में 10 टीमें भाग ले रहीं हैं। दर्शकों को यहां उत्साह और तनाव भरपूर मात्रा में मिलने वाला है। आईपीएल मेगा ऑक्शन खासा सफल रहा था, जहां कई प्लेयर्स को मोटी रकम देकर फ्रेंचाइजियों ने अपने साथ जोड़ा था। अब सभी की निगाहें आईपीएल 2022 पर हैं। रिपोर्ट्स की माने तो टी20 लीग के मुकाबले 26 मार्च से शुरू हो सकते हैं और फाइनल मैच 29 मई को खेला जा सकता है। ज्यादातर मुकाबले मुंबई के वानखेड़े मैदान में होने की उम्मीद है। इसी के साथ पुणे में भी मैच हो सकते हैं।

खबर के अनुसार ज्यादतर मुकाबले महाराष्ट्र में होंगे। लीग राउंड में कुल 70 मुकाबले होने हैं। मुंबई के तीन वेन्यू वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके अलावा पुणे में 15 मैच होंगे. सभी 10 टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल में 4-4 मुकाबले खेलेंगी. इसके अलावा उन्हें पुणे और ब्रेबोर्न में 3-3 मैच खेलने होंगे। मौजूदाद सीजन से टी20 लीग में मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गई है। हालांकि अभी प्लेऑफ के मुकाबले के तय नहीं किए गए हैं। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम नॉक आउट मुकाबले के लिए सबसे आगे बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button