अन्तर्राष्ट्रीय

ISIS की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश, करोड़ों में चल रहा करोबार!

isis incomeलंदन: इस्लामिक स्टेट का खतरनाक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की कमाई आपके होश उड़ा देगी। ब्रिटेन की एक आर्थिक संस्था की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादी संगठन आईएस के प्रत्येक महीने की कमाई करीब आठ करोड़ डॉलर (लगभग 530 करोड़ रूपए) है। आईएसएस इंक संस्था ने बताया कि आईएस की आधी कमाई उसके नियंत्रण वाले इलाकों से वसूले गए कर और जब्त की गई संपत्ति से मिलती है, जबकि आईएस की कमाई का एक बड़ा हिस्सा तेल के व्यापार से भी आता है। आईएस को तेल के व्यापार से तैंतालीस फीसदी और बाकी कमाई नशीले पदार्थों की तस्करी, प्राचीन वस्तुओं की तस्करी, आपराधिक गतिविधि और चंदे से मिलती है।
रिपोर्ट के अनुसार आईएस को विदेशी स्रोत से काफी कम आर्थिक मदद मिलती है। गौरतलब है कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए हमले के बाद आईएस को मिलने वाली आर्थिक मदद पर शिकंजा कसने की रणनीति पर कई देशों ने जोर दिया था।

Related Articles

Back to top button