अन्तर्राष्ट्रीय

इजराइल के लोगों ने बालकनी से गाया राष्ट्रगान, सुरक्षाबलों के समर्थन में दिखाई एकजुटता

इजराइल: इजराइल पर हमास के हमले के बाद कई देश इसराइल के साथ एकजुटता दिखा रहे हैं। अर्जेंटीना की राजधानी में तेलअवीव में इजराइल के पक्ष में एक बड़ा प्रदर्शन किया गया। इसमें शामिल लोगों ने इजराइल के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इसराइल का राष्ट्रगान गया। इजराइल पर आतंकी संगठन हमास ने जोरदार हमला किया है। इस पर इजराइल के जवान भी अपने देश के लिए जी जान के साथ इन हमलों का जवाब दे रहे हैं। इसी बीच इजराइल के नागरिकों ने अपने रक्षा बलों के समर्थन में अपनी बालकनियों से अपने देश इजराइल का राष्ट्रगान ‘हटिकवा’ गाया।

कई यहूदियों के लिए, यह राष्ट्रगान उनके लंबे संघर्ष की याद दिलाता है और यह आशा से भरा राष्ट्रगान उत्साह का संचार करता है। आतंकी संगठन हमास द्वारा मचाई गई तबाही और नरसंहार के बीच कई इजराइली नागरिक देश लौट रहे हैं और इसके खिलाफ लड़ाई में शामिल होने जा रहे हैं। इजराइली राष्ट्रगान हटिकवा आशा और से भरा गीत है। यह यहूदी लोगों की लंबी और कठिन यात्रा व अपने वतन लौटने के उनके सपने की बात करता है। यह गीत इज़राइली लोगों की ताकत और उनके दृढ़ संकल्प व बच्चों के लिए बेहतर भविष्य बनाने की उनकी प्रतिबद्धता की याद दिलाता है।

उधर, गाजा पट्टी पर इजराइली सुरक्षाबलों द्वारा हमले लगातार जारी हैं। इजराइल ने गाजा पट्टी में स्थित इस्लामिक यूनिवर्सिटी को अपना निशाना बनाया है। AFP समाचार एजेंसी के अनुसार एक अधिकारी का कहना है कि इजराइली फाइटर जेट्स ने गाजा सिटी की इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर बमबारी की है। ​यूनिवर्सिटी क अधिकारी अहमद ओराबी ने बताया​ कि ताबड़तोड़ हवाई हमलों ने यूनिवर्सिटी की इमारतों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।

गौरतलब है कि इजराइली वायुसेना के फइटर्स जेट ने गाजा में एक इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर बमबारी की है। इजरायली एयरफोर्स का दावा है कि ये यूनिवर्सिटी हमास इंजीनियरों के ट्रेनिंग के लिए एक बड़ा अड्डा था। इजराइल की वायु सेना ने दावा किया है कि इस विश्वविद्यालय में हमास के इंजानियरों को ट्रेनिंग दी जाती थी। सेना ने कहा है कि फाइटर जेट ने अभी अभी यूनिवर्सिटी कैंपस पर हमला किया है। इजराइल का दावा है कि ये यूनिवर्सिटी गाजा के लिए राजनीतिक और सैन्य इकाई का काम कर रहा था। यहां इंजीनियर ट्रेनिंग लेने के बाद हमास के लिए हथियार बनाते थे।

Related Articles

Back to top button