स्पोर्ट्स

ISSF वर्ल्ड कप फाइनल में जीतू और हीना ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल में जीतू राय और हीना सिद्धू ने भारत को पहला गोल्ड मैडल दिलाते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में बाजी मारी| राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता राय और पूर्व राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता सिद्धू का मिश्रित टीम स्पर्धा में यह तीसरा स्वर्ण है| आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में पहली बार आधिकारिक तौर पर मिश्रित टीम स्पर्धा को शामिल किया गया है|

दोनों ने फाइनल में 483 . 4 अंक हासिल करके पहला स्थान हासिल किया| इस साल वर्ल्ड कप में प्रायोगिक आधार पर मिश्रित टीम स्पर्धा को शामिल किया गया है| टोक्यो ओलंपिक 2020 में पहली बार इसे जोड़ा जाएगा|जीतू राय और हीना सिद्धू क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष रहकर फाइनल में पहुंचे और फ्रांस के गोबेरविले और फोकेत को हराकर स्वर्ण जीता| फ्रांसीसी जोड़ी ने 481 . 1 अंक हासिल किए चीन के केइ और यांग को कांस्य पदक मिला जिन्होंने 418 . 2 अंक बनाए| हीना और जीतू की भारतीय जोड़ी स्पर्धा की शुरुआत में तीसरे स्थान पर थी, लेकिन इसके बाद इस जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए पहला स्थान हासिल किया|

Related Articles

Back to top button