अन्तर्राष्ट्रीय

बाल-बाल बचे जापान के प्रधानमंत्री किशिदा, भाषण के दौरान फेंका गया बम

टोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा पर जानलेवा हमले की खबर है। बताया गया है कि वाकायामा शहर में भाषण के दौरान उन पर एक व्यक्ति ने पाइप बम फेंक दिया था। हालांकि, जब तक यह बम फटता, पीएम किशिदा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया गया है कि जहां किशिदा का भाषण होना था, वहां से उन्हें निकाले जाने के ठीक बाद ही बड़ा धमाका सुना गया।

क्योडो न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने स्मोक बम फेंकने वाले आरोपी को पकड़ लिया है। बताते चलें कि प्रधानमंत्री वाकायामा नंबर 1 जिले के निचले सदन के उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे।

जुलाई 2022 में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे को गोली मारने के एक साल से भी कम समय बाद यह घटना हुई है।

Related Articles

Back to top button