International News - अन्तर्राष्ट्रीयNational News - राष्ट्रीय

इसरो ने श्रीहरिकोटा से अपने स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण

isro-launch-afp_650x400_51466583591चेन्नई: कामयाबी की एक और छलांग लगाते हुए इसरो ने आज एडवांस्ड टेक्नोलॉजी व्हीकल का सफल परीक्षण किया. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अनुसंधान केंद्र से आज सुबह छह बजे तीन टन वज़न के साउंडिंग रॉकेट RH-560 सुपरसोनिक कम्बशन रैमजेट ने उड़ान भरी.

इसके सफल परीक्षण के बाद अब सैटेलाइट्स के प्रक्षेपण पर आने वाले ख़र्च में कटौती की जा सकेगी. इसकी मदद से इंधन में ऑक्सीडायज़र की मात्रा को कम किया जा सकेगा जिससे लागत कम हो जाएगी. सफल परीक्षण के बाद इसरो के चेयरमैन ने NDTV से बातचीत में इसे एक बड़ी कामयाबी बताया.

Related Articles

Back to top button