जम्मु-कश्मीर: कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में हुए हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि दो अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार मंगलवार देर रात तंगधार सेक्टर में हिमस्खलन हुआ जिसकी चपेट में रोशन पोस्ट आ गई। हिमस्खलन की चपेट में सेना के तीन जवान फंस कर रह गए। उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद बचाव राहत अभियान चलाया गया।
अभियान के इस दौरान बुधवार को हिमस्खलन में फंसे तीन जवानों की तलाश कर उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनमें से एक को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़े: आतंकी मुल्ला उमर और उसके बेटे को पाक सेना ने मार गिराया
मृतक की पहचान राइफलमैन निखिल शर्मा और घायलों की पहचान 7आरआर के रमेश चंद और गुरविंद्र सिंह के रूप में की गई है। वहीं इससे पहले ही कुपवाड़ा में जिला प्रशासन ने क्षेत्र में हाल में हुई बर्फबारी के मद्देनजर हिमस्खलन की चेतावनी जारी की थी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।