स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के दूसरे चरण के शुरुआत में अब अधिक टाइम नहीं है. कई टीमों और प्लेयर्स ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. ऐसे ही एक तेज गेंदबाज हैं जयदेव उनादकट जो इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने लीग के पोस्टपोन होने के बाद खुद को सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रखा था और अपने गेंदबाजी एक्शन में बदलाव पर काफी काम किया है और अब वो यूएई में बदले हुए अवतार में नजर आएंगे.
उनादकट ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बोला कि मैं अपनी गेंदबाजी के साथ कुछ काम करना चाहता था और थोड़ा ध्यान हटाना चाहता था. ये हमेशा अच्छा होता है अगर आप सिर्फ अपने और परिवार के साथ कुछ समय बिता सकते हैं, और वास्तव में ये नहीं सुनते कि बाहरी दुनिया आपके बारे में क्या कहती है.
मुझे लगता है कि इस तरह का फेज कई मौकों पर आपकी काफी मदद करता है. मैं इससे पहले भी सोशल मीडिया से दूर रह चुका हूं. इसलिए मेरे लिए ये सामान्य प्रक्रिया है, जो मुझे अपने भीतर उतरने और ईमानदार रहने में मदद करती है. इससे मुझे अपनी कमियां जानने का मौका मिलता है, जोकि अच्छा है.
राजस्थान रॉयल्स के इस तेज गेंदबाज की आईपीएल 2021 में अच्छी शुरुआत हुई थी. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस सीजन के अपने पहले मैच में 15 रन देकर 3 विकेट लिए थे. उन्होंने यूएई जाने से पहले आईपीएल 2021 के पहले चरण के दौरान अपनी गेंदबाजी और टीम के प्रदर्शन को लेकर बात की. उनादकट ने बोला कि टीम और मेरे लिए भारत में हुआ आईपीएल 2021 के पहले फेज की शुरुआत अच्छी रही थी.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में टीम में वापसी कर रहा था, तो मुझे अच्छा प्रदर्शन करना ही था. मैं पहले चरण में अपनी गेंदबाजी को लेकर संतुष्ट था और इसी फॉर्म को यूएई में भी बरकरार रखना चाहूंगा. हालांकि, इसके लिए मैंने अपनी गेंदबाजी में कई बदलाव किए हैं. मुझे उम्मीद है कि यूएई में यह टीम के काम आएगा.
इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बताया कि उन्होंने खाली समय में किस तरह अपने खेल को सुधारा. उनादकट के अनुसार, मैंने अपनी गेंदबाजी के तकनीकी पहलूओं पर काफी काम किया. मैं अपने एक्शन में भी बदलाव लाना चाहता था. इसलिए खुद को सोशल मीडिया से दूर कर पूरे वक्त इसी पर काम किया.
क्योंकि एक्शन बदलने में काफी वक्त लगता है. इसलिए मैंने पूरी ऊर्जा उसी काम में लगाई और उम्मीद है उसका नतीजा यूएई में मिलेगा. मेरी कोशिश नई गेंद से टीम को जल्दी विकेट दिलाने पर होगी. बताते चले कि आईपीएल 2021 के पोस्टपोन होने से पहले उनादकट ने 4 मैच में 113 रन देकर 4 विकेट लिए थे.
राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने 7 में से 3 मैच जीते थे, 4 में उसे हार मिली थी. टीम अंक तालिका में 5वें स्थान पर थी. लीग के दूसरे चरण में राजस्थान अपना पहला मैच 21 सितंबर को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगा. ये मैच दुबई में होगा.