करिअर

JEE Main Result 2019: नतीजे जारी, 15 छात्रों को मिले 100 पर्सेटाइल

JEE Main Result 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main) परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in. पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जेईई मेन परीक्षा के नतीजे जारी होने की जानकारी दी है. इससे पहले परीक्षा के रिजल्ट 30 जनवरी को जारी किए जाने थे, लेकिन एजेंसी ने पहले ही परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं.

JEE Main Result 2019: नतीजे जारी, 15 छात्रों को मिले 100 पर्सेटाइलएजेंसी ने जनवरी में ही इस परीक्षा का आयोजन किया था और परीक्षा के कुछ दिन बाद ही परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इससे पहले एजेंसी ने परीक्षा की आंसर की जारी की थी और अब नतीजे जारी कर दिए हैं. वहीं प्रकाश जावड़ेकर ने परीक्षा में टॉप करने वाले उम्मीदवारों की एक लिस्ट भी अपलोड की है.

बता दें कि हाल ही में बदले नियमों के अनुसार जेईई मेन परीक्षा का दो बार आयोजन किया जाएगा और जिस परीक्षा में उम्मीदवार ने अच्छे अंक हासिल किए होंगे, उसके आधार पर उम्मीदवारों को एडवांस के लिए चुना जाएगा. पहली बार जनवरी में परीक्षा का आयोजन किया गया था और अब इसके बाद एक बार और परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उम्मीदवारों को दो मौके दिए जाएंगे.

बता दें जेईई मेन की परीक्षा करी 8.75 लाख छात्रों ने परीक्षा दी. जिसमें से 15 उम्मीदावारों ने 100 पर्सेटाइल हासिल किया है. जिनमें से तीन महाराष्ट्र के छात्र हैं. वहीं एनटीए ने स्टेट वाइस टॉपर की लिस्ट जारी कर दी है. बता दें, B.E. और B. Tech. परीक्षा के लिए कुल  9, 29,198 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए ट्वीट किया है.

एनटीए की ओर से आयोजित इस परीक्षा में 12 जनवरी तक लाखों परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था. अगर आपने भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

आप इन स्टेप्स के जरिए अपनी आंसर की देख सकते हैं…

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.

– उसके बाद तय प्रोसेस को पूरा करते हुए अपना रिजल्ट देख लें.

Related Articles

Back to top button