लखनऊस्पोर्ट्स

ड्रा मैच में झारखंड को तीन और यूपी को मिले एक अंक

लखनऊ: सलामी बल्लेबाज मोहम्मद सैफ (नाबाद 64) और युवा प्रियम गर्ग (नाबाद 80) के बीच अटूट शतकीय साझेदारी से उत्तर प्रदेश ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच आज यहां ड्रा कराया। मैच ड्रा होने के बाद भी यूपी कुल 25 अंक के साथ ग्रुप में अभी भी दूसरे स्थान पर काबिज है जबकि झारखंड तीसरे और राजस्थान शीर्ष पर बना हुआ है।

यूपी अब  अपने अगले मैच में 22 दिसंबर को अटल बिहारी बाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में त्रिपुरा से भिड़ेगी। झारखंड ने कुमार देवब्रत (78) और कप्तान इशान किशन (53) के अर्धशतकों की मदद से अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 213 रन पर समाप्त घोषित करके उत्तर प्रदेश के सामने 325 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था।

उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों ने विकेट बचाए रखने को तरजीह दी। सैफ और गर्ग ने दूसरे विकेट के लिए 130 रन जोड़े। उत्तर प्रदेश ने जब अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 174 रन बनाए थे तब दोनों कप्तान ड्रा पर सहमत हो गए। झारखंड ने पहली पारी में 354 रन बनाकर उत्तर प्रदेश को 243 रन पर आउट कर दिया था। इस तरह से झारखंड को तीन अंक मिले जबकि उत्तर प्रदेश को एक अंक से संतोष करना पड़ा। झारखंड के अब छह मैचों में 24 और उत्तर प्रदेश के इतने ही मैचों में 25 अंक हैं।

Related Articles

Back to top button