अन्तर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों को लेकर जो बाइडन और किशिदा 13 जनवरी को मिलेंगे व्हाइट हाउस में

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 13 जनवरी को व्हाइट हाउस में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मिलेंगे। दोनों के बीच उत्तर कोरिया, यूक्रेन, ताइवान, चीन और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर चर्चा होगी। यह जानकारी मंगलवार को व्हाइट हाउस ने दी।

व्हाइट हाउस ने कहा दोनों नेता सामूहिक विनाश के अवैध हथियारों और कोरिया लोकतांत्रिक जनवादी गणराज्य के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों, यूक्रेन के खिलाफ रूस के क्रूर युद्ध, और ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता बनाए रखने सहित कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।चीन की बढ़ती ताकत के खिलाफ खड़े होने के लिए वाशिंगटन और उसके प्रमुख एशियाई साझेदार के बीच यह बैठक उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों और क्षेत्र में अमेरिकी सहयोगियों के लिए एक बड़े परमाणु शस्त्रागार चिंता का आह्वान के रूप में हो रही है।

Related Articles

Back to top button