उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

कानपुर कांड: डिप्टी सीएम ने शहीद इंस्पेक्टर को दी श्रद्धाजंलि, बोले-बक्से नहीं जाएंगे अपराधी

शहीद दारोगा महेश यादव को श्रद्धांजलि देते डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

रायबरेली, 6 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): कानपुर में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए दारोगा महेश यादव के घर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मंगलवार को पहुंचे। यहां उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शहीद को श्रद्धांजलि दी। 

शहीद के पिता को 20 लाख, पत्नी को 80 लाख की मदद

इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद महेश यादव के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता धनराशी दी है।  जिसमें शहीद के पिता को 20 लाख रुपये व 80 लाख रुपये शहीद की पत्नी को दी है।  इसके साथ ही पत्नी को असाधारण पेंशन और परिवार में एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। परिजनों का कहना है कि बेटा अभी पढ़ना चाहता है। जिलाधिकारी से कह दिया गया है कि एक-दो साल के पढ़ाई के अवसर के बाद उसे नौकरी मिल सके। अपराधियों की तलाश में कई टीमें लगी है। जल्द ही आपराधी शिकंजे में होंगे। मामले में जो भी दोषी पाए जाएगा, उसे सजा मिलेगी। 

1996 में पुलिस सेवा में हुए थे भर्ती

जिले के थाना क्षेत्र के दस्पुरा बनपुरवा मुजरे हिलौली गांव के रहने वाले 45 वर्षीय महेश कुमार यादव पुत्र देवनारायण वर्ष 1996 में सहारनपुर से पुलिस में भर्ती हुए थे। वर्ष 2014 में दारोगा की परीक्षा में पास हुए तो पहली तैनाती में एसएसपी कानपुर के पीआरओ की जिम्मेदारी मिली। इसके बाद अपनी मेहनत व निष्ठा के बल पर कानपुर नगर के कई थानों में वह तैनात रहे। बीते 2 वर्ष से महेश कुमार कानपुर नगर के शिवराजपुर थाने में तैनात थे।

Related Articles

Back to top button