अन्तर्राष्ट्रीय

Karachi से पकड़े गए 5 Truck हथियार, रची जा रही थी बड़ी साजिश

img_20161006020158New Delhi: Pakistan में karachi के अजीजाबाद स्थित मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट हेडक्वार्टर्स से पुलिस ने पांच ट्रक हथियार बरामद किए हैं। हथियारों को एक कमरे में छिपाकर रखा गया था। कराची के एआईजी ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी।

कराची के एआईजी मेहर ने बताया कि इन हथियारों का इस्तेमाल कराची में आपराधिक और आतंकवादी गतिविधियों में होना था। उन्होंने बताया कि इन हथियारों को इकठ्ठा करने में पाकिस्तान की एक पॉलिटिकल पार्टी और दक्षिण अफ्रिका के एक नेटवर्क का हाथ है, जिनका मकसद कराची में हिंसा फैलाना था। उन्होंने लंदन में मौजूद किसी संगठन पर भी इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि इन हथियारों को खरीदने में वसूली के पैसों का इस्तेमाल किया गया है और इस खरीद फरोख्त में पाकिस्तान के एक राजनीतिक संगठन के कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं। हालांकि इस खुलासे के बाद इन हथियारों को जब्त कर लिया है। उस राजनीतिक पार्टी का नाम पूछे जाने पर उन्होंने इशारे में कहा कि नाइन जीरो और अजीजाबाद से आपको समझ लेना चाहिए वो कौन सी पार्टी है।
 इन हथियारों को अजीजाबाद के लाल किला ग्राउंड के पास स्थित लगभग तीन साल से खाली पड़े एक घर में अंडरग्राउंड वॉटर टैंक में छिपाकर रखा गया था। यह घर किसी शेख नईमुल्लाह नाम के व्यक्ति के नाम पंजीकृत है। पुलिस घर के मालिक की तलाश कर रही है। इन हथियारों में कुछ विदेशी हथियार भी शामिल हैं।
जब्त किए गए हथियारों में 11 एंटी एयरक्रॉफ्ट गन, तीन 12.7 गन, 17 ग्रेनेड लॉन्चर्स, 39 लाइट मशीन गन, 82 सब मशीनगन, 7.62 एमएम के 4 लाख से अधिक कारतूस, 7 एमएम के 50000 हजार कारतूस, 84 आरपीजी-7 रॉकेट समेत अन्य कई हथियार शामिल हैं।
 

Related Articles

Back to top button