Karnataka Election Results 2023: ओवैसी की AIMIM का खाता भी नहीं खुला
नई दिल्ली (New Delhi)। कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election Result 2023) की आज मतगणना जारी है और रूझानों में कांग्रेस इस वक्त की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। शुरूआती रूझानों में कांग्रेस 115, भाजपा 77, जेडीएस 26 और अन्य 7 पर आगे चल रहे हैं। एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि किसी दल को बहुमत न मिले। ऐसे में जेडीएस (JDS) की भूमिका अहम हो सकती है तो दूसरी ओर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) भी कुछ ज्यादा नहीं कर पाई है। रूझानों में तो अभी खाता भी नहीं खुलता दिखाई दे रहा है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी है. कुल 224 सीटों के रुझान आ चुके हैं, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) की अब तक किसी भी सीट पर बढ़त हासिल नहीं हो पाई है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) ने कर्नाटक से कुल 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं जब ओवैसी ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया था, तो वहां की क्षेत्रीय पार्टियों में हलचल मच गई थी।
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है। 10 मई को कर्नाटक की 224 सीटों पर मतदान हुआ था। सत्तारूढ़ बीजेपी ने जहां एक बार फिर सत्ता में वापस आने के लिए पुरजोर कोशिश की है, तो वहीं कांग्रेस की पूरी कोशिश बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की है, हालांकि रूझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है।