मनोरंजन

पति विक्की कौशल संग मालदीव में कैट का बर्थडे होगा सेलिब्रेट

मुंबई : कटरीना कैफ आज 16 जुलाई को अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। कटरीना का यह बर्थडे बेहद खास है और वह इसलिए भी क्योंकि शादी के बाद यह उनका पहला बर्थडे है, जिसे विक्की कौशल के साथ सेलिब्रेट करेंगी। यकीनन अपनी लव लाइफ के लिए विक्की कौशल के पास भी ढेर सारे सरप्राइजेज होंगे और इस दिन को बेस्ट बनाने के लिए कई सारे प्लान। विक्की कौशल अपनी हमसफर कटरीना का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए नालदीव निकल चुके हैं। चर्चा है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ मालदीव रवाना हो चुके हैं ताकि वे इस स्पेशल डे को भी भीड़ से दूर खास तरीके से सेलिब्रेट कर सकें। बर्थडे से ठीक पहले कटरीना कैफ और विक्की कौशल मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए।

सिलेब्रिटी फोटोग्राफर विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विक्की कौशल और कटरीना का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले चलते नजर आ रहे हैं। विक्की कौशल और कटरीना के अलावा सनी कौशल भी अपनी कथित गर्लफ्रेंड शर्वरी वाघ के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। इनके अलावा फिल्ममेकर कबीर खान और मिनी माथुर भी एयरपोर्ट पर नजर आए। याद दिला दें कि विक्की और कटरीना की शादी में भी जो गिने-चुने मेहमानों को बुलाया गया था उनमें कबीर खान भी शामिल थे। इस शादी में शरवरी वाघ भी पहुंची थीं। इसी साल के शुरूआत में विक्की कौशल का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए उनके साथ कटरीना न्यू यॉर्क पहुंची थीं। ‘टाइगर 3’ ऐक्ट्रेस ने इस मौके की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की थीं।

Related Articles

Back to top button