उत्तर प्रदेशलखनऊ

जनपद के सात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को कायाकल्प अवार्ड

लखनऊ : राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के तहत जनपद के तीन शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) इंदिरा नगर, सिल्वर जुबली व टुड़ियागंज और ग्रामीण सीएचसी सरोजिनी नगर, काकोरी, मलिहाबाद व बक्शी का तालाब को साल 2021-22 के कायाकल्प पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.मनोज अग्रवाल ने दी| उन्होंने बताया कि कायाकल्प पुरस्कार के तहत शासन की ओर से इन।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को एक-एक लाख रूपये की धनराशि मिलेगी|

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने कायाकल्प के लिए प्रदेश की कुल 265 सीएचसी की सूची जारी की है जिसमें जनपद के सात अस्पतालों को यह उपलब्धि हासिल हुई है| सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्रों का तीन चरणों में असेसमेंट किया गया है| चिकित्सा इकाइयों में स्वच्छता व व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए कायाकल्प अवार्ड योजना की शुरुआत 15 मई 2015 को की गई थी| योजना के तहत अस्पतालों के मूल्यांकन के लिए कायाकल्प चेकलिस्ट होती है| इसमें गुणवत्तापरक सेवायें देकर रोगी संतुष्टि में वृद्धि करना, चिकित्सालय कर्मियों के कार्यशैली एवं दक्षता में सुधार करना, सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, हाइजिन प्रमोशन, सेनिटाइजेशन, संक्रमण प्रबंधन एवं ईको फ़्रेंडली आदि बिन्दुओं पर जाँच टीम के द्वारा अंक दिए जाते हैं|

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा- जिन सीएचसी को कायाकल्प पुरस्कार मिला है, वहाँ के सभी अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं| यह सभी के प्रयासों का परिणाम है| जिले के अन्य अस्पताल भी प्रयास करें ताकि उन्हें भी भविष्य में यह पुरस्कार मिले| जिला क्वालिटी एश्योरेंस कंसलटेंट डा. नाज़िया शाहीन ने बताया कि सीएचसी को एक-एक लाख रुपये की जो धनराशि मिली है उसका 75 प्रतिशत अस्पताल के रखरखाव और कमियों को दूर करने तथा 25 प्रतिशत अस्पताल के कर्मचारियों को उत्साहवर्धन के लिए दी जाएगी|

Related Articles

Back to top button