जीवनशैली

इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर बनाये अपने रिश्ते को मजबूत

जब हम किसी के साथ प्यार में होते हैं तो सारी जितनी भी सारी परेशनियां है उसे भूल जाते है। तब कोई भी तकलीफ मायने नहीं रखती है। पर जब रिश्ते में प्यार के साथ झगड़ा,भी होती है और हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव का समय आता है। कुछ बातों को लेकर ये जोड़े तकरार कर लेते है। जिससे रिश्ते में मनमुटाव आ जाती है। पर कुछ बातों की केयर कर के अपने रिलेशनशिप में पहले जैसे प्यार को बरकरार रख सकती हैं-

रिश्तें चाहे जो भी हो उसमे रिस्पेक्ट होना बहुत जरूरी होता है। आप अपने पार्टनर की बेइज्जती नहीं करेंगी, पर कभी-कभी ऐसा होता है की जाने -अनजाने आप किसी के सामने ऐसा बात बोल देती हैं, उस वजह से आपके पार्टनर को दुःख होता ही हर्ट हो सकता है या आपका हर जगह बहुत ही आकस्मिक रवैया पार्टनर को पसंद न आए और उनको लगे कि आप उन्हें कोई तबज्जु नहीं देती हैं। तो आप किसी के सामने अपने और पार्टनर के दोस्तों के सामने कोई भी मजाक करते समय ध्यान रखें।और कभी ऐसी बातें न कहे कई भी ऐसी बात न कहें कि आपके पार्टनर को लगे कि आप उनका रिस्पेक्ट नहीं करती हैं या उनकी तब्बजो नहीं समझती हैं।

कपल्स एक दूसरे की बहुत केयर करते हैं, पर जब रिलेशनशिप को एक समय गुजर जाता है तो हम सहपाठी को लेकर निश्चित हो जाते हैं या काम की वजह से उनकी ध्यान देना कम कर देते हैं, जिससे रिश्तें में थोड़ा कडवाह आ जाता है। पार्टनर का हाल-चाल पूछते हैं या उनकी ध्यान रखते है। रिश्तों में प्यार बना रहता है। पार्टनर के साथ उनके परिवार के सदस्यों का ध्यान रखने से भी आपके पार्टनर को खुशी मिलती है और आपकी बॉन्डिंग मजबूत होती है।

हर रिश्ते में स्पेस होना बहुत जरूरी होता है नहीं तो उस रिश्ते में घुटन सी महसूस होने लगती है। एक दूसरे की ख्याल रखना उन पर अधिकार दिखाना कपल्स को अच्छा लगता है, लेकिन कभी-कभी हम केयर करते-करते बहुत ज्यादा पजेसिव हो जाते हैं। क्योंकि केयर या अधिकार जताना भी एक लिमिट तक अच्छा लगता है बात-बात पर रोकना टोकना, अपने पार्टनर के फोन चेक करना आपके रिश्ते को खराब कर सकता है। काम की जगह पर या दोस्तों के साथ खासकर लड़की dost के साथ उन्हें असहज महसूस हो सकता है। इससे आपके रिश्ते में अलगाव हो सकता है।

हर किसी का अपना एक अपना तरीका होता है किसी चीज को लेकर कपल्स के विचार एक दूसरे से नहीं मिलते हैं। ऐसे में छोटी- छोटी बातों पर गुस्सा करना सही नहीं रहता है। कुछ मायने में उनका तरीका अलग होता है । पार्टनर के अपनी बात को समझने की भी कोशिश करें और उनके नजरियो और सोच को भी तबज्जु दें, जिससे रिश्तें में सही रखता है ।

Related Articles

Back to top button