अन्तर्राष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में फिर हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों का हमला

मेलबोर्न : ऑस्ट्रेलिया के खालिस्तान समर्थकों ने मेलबोर्न के अल्बर्ट पार्क में स्थित एक और इस्कान मंदिर में तोडफ़ोड़ की है। इसी शहर में पिछले 15 दिन के अंदर तीसरे मंदिर पर हमला हुआ है।

मेलबर्न में इस्कॉन मंदिर भक्ति योग आंदोलन का एक प्रसिद्ध केंद्र है। सोमवार की सुबह जब मंदिर के प्रबंधक मंदिर पहुंचे तो पाया कि मंदिर में तोडफ़ोड़ के साथ ही दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद, हिंदुस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे भी लिखे हुए थे।

इस घटना के बाद मंदिर प्रबंधकों सहित श्रद्धालुओं ने कहा कि हम पूजा स्थल के सम्मान के लिए इस घोर उपेक्षा से हैरान और नाराज हैं।’ उनका कहना है कि पिछले दो हफ्तों में विक्टोरिया पुलिस उन लोगों के खिलाफ कोई निर्णायक कार्रवाई करने में विफल रही है।

Related Articles

Back to top button