स्पोर्ट्स

क्रुणाल पांड्या का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, फैन्स ने लिए मजे- दीपक हूडा के टीम में चुने जाने के बाद पीकर कर रहे हैं ट्वीट्स

नई दिल्ली: टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या का ट्विटर अकाउंट लगता है हैक हो गया है। गुरुवार की सुबह से उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अजीबोगरीब ट्वीट्स हो रहे हैं। फैन्स इसको दीपक हूडा के टीम में चुने जाने से जोड़कर क्रुणाल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है। वनडे टीम में दीपक हूडा को भी जगह मिली है। आपको बता दें कि क्रुणाल और दीपक के बीच सार्वजनिक तौर पर लड़ाई हो चुकी है, ऐसे में फैन्स ने क्रुणाल के ट्विटर अकाउंट से हुए भद्दे ट्वीट्स को दीपक के सिलेक्शन से जोड़ दिया है।

क्रुणाल और हार्दिक पांड्या दोनों को ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। फैन्स ने मजे लेते हुए ट्विटर पर लिखा कि दीपक हूडा के टीम इंडिया में शामिल होते ही क्रुणाल का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। फैन्स ने ऐसे भी कमेंट्स किए कि क्रुणाल पांड्या पीकर ट्वीट्स कर रहे हैं और बाद में कह देंगे कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था।

Related Articles

Back to top button