बिहारराज्य

बिहार के शिक्षा मंत्री को कुमार विश्वास की नसीहत, कहा- ‘आपको शिक्षा की बहुत जरूरत’

पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए बयान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच डॉक्टर कुमार विश्वास ने शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर सीएम नीतीश कुमार से एक अपील की है. डॉक्टर कुमार विश्वास ने ये भी कहा कि अशिक्षित शिक्षा मंत्री को शिक्षा की बहुत जरूरत है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस, मनुस्मृति और आरएसएस नेता गुरु गोलवलकर की किताब बंच ऑफ थॉट्स को समाज में नफरत फैलाने वाला बताया था.

कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि सीएम नीतीश कुमार, भगवान शंकर के नाम को निरर्थक कर रहे आपके अशिक्षित शिक्षा मंत्री को शिक्षा की अत्यंत-अविलंब आवश्यकता है. आपका मेरे मन में अतीव आदर है. इसलिए इस दुष्कर कार्य के लिए स्वयं को प्रस्तुत कर रहा हूं. इन्हें ‘अपने अपने राम’ सत्र में भेजें ताकि इनका मनस्ताप शांत हो.

बता दें कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अभी भी अपने बयान पर अड़े हुए हैं. चंद्रशेखर ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है. चंद्रशेखर ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि रामचरितमानस को जला दिया जाना चाहिए. रामचरितमानस, मनुस्मृति और बंच ऑफ थॉट्स ने समाज में नफरत फैलाई है. हालांकि शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद से नीतीश कुमार की सरकार एक बार फिर विवादों में घिर गई है.

बीजेपी ने इसे वोट बैंक की राजनीति और राष्ट्रीय जनता दल को हिंदू विरोधी बताया है. दरअसल शिक्षा मंत्री ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में कहा कि रामचरितमानस समाज को बांटने वाला ग्रंथ है. उन्होंने इस दौरान रामचरितमानस के साथ मनुस्मृति और बंच ऑफ थॉट्स को भी नफरती बता डाला था.

Related Articles

Back to top button