स्पोर्ट्स

लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी : मेरठ पर 4 विकेट की जीत से वाराणसी सेमीफाइनल में

स्पोर्ट्स डेस्क : रणजी खिलाड़ी आशीष यादव के आलराउंड प्रदर्शन से वाराणसी ने राज्य स्तरीय लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल बी के मैच में मेरठ की टीम को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त और मंडल क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध इस प्रतियोगिता में वाराणसी के कप्तान ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया .

मेरठ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में 145 रन पर सिमट गई . हरदीप सिंह ने 31 और हर्ष त्यागी ने 20 रनों का योगदान दिया जबकि सत्यम और विजय ने 17-17 रन बनाये. वाराणसी से आशीष यादव ने 3 , यशोवर्धन और अविनाश यादव ने 2-2 जबकि शमशुल और आशीष सिंह ने 1-1 विकेट लिए.

ज़वाब में वाराणसी की टीम ने 32 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 146 रन बनाकर मैच जीत लिया. भास्कर ने 39 रन बनाए जबकि आशीष यादव ने नाबाद 24 और यशोवर्धन ने 22 रन का योगदान दिया. मेरठ से अंकुश नागर, विजय , अंकुर , रितुराज और हरदीप को क्रमशः 1-1 विकेट मिले.

मैच के बाद योगेश्वर सिंह की स्मृति में इस मैच के मैन आफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की स्पोर्ट्स डायरेक्टर, पूर्व ओलंपियन एवं पूर्वोत्तर रेलवे की पूर्व वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी प्रेम माया ने वाराणसी के आशीष यादव को ट्रॉफी और नगद राशि प्रदान किया . कल दुसरा सेमीफाइनल वाराणसी बनाम इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के बीच रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर प्रातः 9 बजे से खेला जाएगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button