पंजाब

पंजाब में बारिश को लेकर आया Latest Update, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

जालंधर: 2024 की पहली बारिश ने कंपकपाने वाली सर्दी को खत्म कर दिया है, जिससे लोगों को बढ़ रहे तापमान से राहत मिलने लगेगी। पहली बारिश इस साल के 32वें दिन रिकार्ड हुई है। झमाझम मेघा बरसने से सुखी सर्दी जैसी बीमारियों से भी निजात मिलेगी। बारिश के बावजूद न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया जोकि राहत को ब्यां करता है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने से बारिश का मौसम बना रहेगा और आंधी का अनुमान भी जताया गया है। पिछले दिनों से निकल रही तेज धूप के बीच एकाएक हुई बारिश ने न्यूनतम व अधिकतम तापमान के बीच चल रहे बड़े अंतर को खत्म करने का काम किया है।

महानगर जालंधर सहित आसपास के इलाकों में आज सुबह 6 बजे के करीब तेज बारिश ने दस्तक दी। इस मौसम में रिकार्ड 22 एम.एम. बारिश का होना रूटीन से हटकर हुई बारिश की श्रेणी में आता है। बारिश के बाद अधिकतम तापमान 17 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ है जबकि पिछले दिनों धूप निकलने के बाद तापमान 21 डिग्री को पार कर गया था। वहीं आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर रहा जबकि पिछले दिनों न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिर गया था। इस बारिश से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में मात्र 7 डिग्री का अंतर रह गया है, जिसके चलते रात को पड़ने वाली भीषण सर्दी से निजात मिली है। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के बाद धूप न निकलने से फिलहाल दोपहर के समय तापमान कम रहेगा। अब आने वाले दिनों में मौसम पूरी तरह से खुल जाएगा और सर्दी कम होने लगेगी। बारिश के बाद चल रही ठंडी हवाओं के चलते दोपहर में भी सर्दी का असर देखने को मिला।

3-4 फरवरी के बाद 10 डिग्री तक की बढ़ौतरी
मौसम विभाग के मुताबिक 3-4 फरवरी के बाद मौसम के हालात बदले हुए नजर आएंगे। विभाग द्वारा 4 फरवरी के बाद ग्रीन जोन दिखाया गया और 3 फरवरी तक यैलो अलर्ट रहेगा। इसके चलते हाड़ कंपाने वाली सर्दी अब खत्म हो जाएगी। वहीं आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ौतरी होने लगेगी और यह बढ़ौतरी 10 डिग्री तक पहुंच सकती है। इसके मुताबिक धूप निकलने के बाद अधिकतम तापमान 25 डिग्री पर जाएगा।

बारिश पड़ने के मामले में दूसरे स्थान पर रहा जालंधर
मौसम की पहली बारिश ने जालंधर में खूब रंग दिखाया और 22.4 एम.एम. बारिश ने पंजाब में दूसरा स्थान पर रहा। सबसे अधिक 22.7 एम.एम. बारिश गुरदासपुर में रिकार्ड की गई। इसी तरह से पठानकोट में 19, तरनतारन में 13.2, अमृतसर में 10.3, मोगा 8.2 जबकि फरीदकोट में 0.3 एम.एम. बारिश दर्ज हुई। विभागीय जानकारी के मुताबिक पंजाब के विभिन्न जिलों में बारिश का क्रम अगले 2-3 दिनों तक जारी रहेगा, जिससे दूसरे जिलों में भी सर्दी से राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button