स्पोर्ट्स

LIVE IND vs SA: डिविलियर्स की छक्के से सेन्चुरी, इंडिया को मिला 304 रनों का टारगेट

दस्तक टाइम्स/एजेंसी sa6_1444539214: कानपुर (यूपी). वनडे सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से मिले 304 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने दो ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 6 रन बना लिए हैं। शिखर धवन और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं।
 
टीम इंडिया की बैटिंग 
बैट्समैन   रन बॉल 4 6
रोहित शर्मा नॉट आउट 2 6 0 0
शिखर धवन नॉट आउट 4 5 1 0
 
साउथ अफ्रीका ने बनाए 303 रन
इससे पहले कप्तान एबी डिविलियर्स (104) और फॉफ डु प्लेसिस (62) की जोरदार बैटिंग की बदौलत साउथ अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 303 रनों का टारगेट दिया है। मेहमान टीम ने निरंतर अंतराल पर गिरते विकेट के बावजूद निर्धारित 50 ओवर्स में 303 रन बनाए। डिविलियर्स ने 73 बॉल्स में 6 सिक्स और 5 चौके की मदद से 104 रन बनाए, जबकि प्लेसिस ने 62 रन बनाने के लिए 77 बॉल में 5 चौके और एक सिक्स लगाया। भारत की ओर से उमेश यादव और अमित मिश्रा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि एक विकेट आर. अश्विन के नाम रहा।
 
पहले विकेट के लिए जोड़े 8.4 ओवर्स में 45 रन
टी-20 में जोरदार जीत दर्ज करने वाली साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। ओपनिंग जोड़ी क्विंटन डि कॉक और हाशिम अमला ने पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर्स में 45 रन जोड़कर अपने कप्तान डिविलियर्स के फैसले को सही भी साबित किया। साउथ अफ्रीका को पहला झटका क्विंटन डि कॉक (29) के रूप में लगा। उन्हें आर. अश्विन ने स्लीप में सुरेश रैना के हाथों कैच कराया। इसके बाद हाशिम अमला ने प्लेसिस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 14.4 ओवर्स में 59 रन जोड़े। इस जोड़ी को अमित मिश्रा ने तोड़ा। मिश्रा ने अमला को बोल्ड किया। हाशिम अमला ने आउट होने से पहले 59 बॉल का सामना किया और 3 चौके की मदद से 37 रन बनाए।
 
डिविलियर्स-प्लेसिस के बीच 48 रन की पार्टनरिशप
अमला के आउट होने के बाद एबी डिविलियर्स और प्लेसिस ने तीसरे विकेट के लिए 9.5 ओवर्स में 48 रन जोड़े। प्लेसिस को उमेश यादव ने LBW आउट किया। उन्होंने 77 बॉल्स में 5 चौके और एक सिक्स की मदद से 62 रन बनाए। इसके बाद डेविड मिलर (13) और डुमिनी (15) का विकेट जल्दी गिरा। मिलर को अमित मिश्रा ने धोनी के हाथों स्टम्पिंग कराया, जबकि डुमिनी उमेश की बॉल पर विकेट के पीछे लपके गए।
 
4.5 ओवर में बने 65 रन
डुमिनी के आउट होने के बाद क्रीज पर आए बेहरदीन और कप्तान डिविलियर्स ने अंतिम 4.5 ओवर्स में ताबड़तोड़ 65 रन बना डाले। इसमें डिविलियर्स के 30 और बेहरदीन के 35 रन शामिल हैं। इसी पार्टनरशिप की बदौलत साउथ अफ्रीका 300 रन के पार पहुंच सका।
 
साउथ अफ्रीका की बैटिंग
बैट्समैन   रन बॉल 4 6
क्विंटन डि कॉक कै. रैना बो. अश्विन 29 33 5 0
हाशिम अमला बो. अमित मिश्रा 37 59 3 0
प्लेसिस LBW बो. उमेश यादव 62 77 5 1
एबी डिविलियर्स नॉट आउट 104 73 5 6
डेविड मिलर स्टम्प धोनी बो. मिश्रा 13 22 0 0
जेपी डुमिनी कै. धोनी बो. उमेश यादव 15 17 0 1
बेहरदीन नॉट आउट 35 19 5 1
 
प्लेइंग इलेवन…
* टीम इंडिया : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), आर. अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव।

 
* साउथ अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डि कॉक, फॉफ डु प्लेसिस, एबी डिविलियर्स, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, बेहरदीन, डेल स्टेन, रबाडा, मोर्ने मोर्कल, इमरान ताहिर।

Related Articles

Back to top button