राज्यराष्ट्रीय

लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टारपीडो का हुआ सफल परीक्षण

भुवनेश्वर: भारत ने आज ओडिशा के बालासोर के तट से लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टारपीडो (स्मार्ट) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। भारतीय नौसेना के लिए डीआरडीओ द्वारा हथियार प्रणाली विकसित की जा रही है। यह जानकारी रक्षा अधिकारियों ने दी है। साथ ही डीआरडीओ ने कहा कि इस मिसाइल को टारपीडो की पारंपरिक सीमा से कहीं अधिक एंटी-सब मरीन में युद्ध क्षमता बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। 11 दिसंबर को डीआरडीओ और भारतीय वायु सेना (IAF) ने पोखरण रेंज से स्वदेशी रूप से निर्मित हेलीकाप्टर-लान्च SANT (स्टैंड-ऑफ एंटी-टैंक) मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया था। मिसाइल अत्याधुनिक MMW साधक से लैस है, जो सुरक्षित दूरी से उच्च परिशुद्धता स्ट्राइक क्षमता प्रदान करता है। यह हथियार 10 किलोमीटर तक की सीमा में लक्ष्य को बेअसर कर सकता है। इसके पहले 22 अक्टूबर को प्रमुख शोध संगठन ने ओडिशा में बंगाल की खाड़ी के तट से दूर चांदीपुर में अभ्यास की विभिन्न प्रणालियों और इसके उच्च गति वाले व्यय योग्य हवाई लक्ष्य (HEAT) का परीक्षण किया था। विभिन्न मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन के लिए वाहन का उपयोग हवाई लक्ष्य के रूप में किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button