जीवनशैलीस्वास्थ्य

Health Tips: लो कार्ब्स डाइट की मदद से वज़न घटाना होगा आसान

मेथी का पानी

इस क्रम में सबसे पहला नाम मेथी का पानी का आता है। रोजाना रात को सोने से पहले मेथी पानी पीएं। ये शरीर में फैट जमने से रोकता है। ये पूरे शरीर को डिटॉक्स करता है। इसके लिए आपको एक गिलास पानी में एक चम्मच मेथी 3-4 घंटे के लिए भिगो के रखना है। इसके बाद सोने से पहले इसको छानकर इसका सेवन करना है।


एलोवेरा जूस

एलोवेरा जूस वैसे तो कई मर्ज की दवा माना जाता है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा फायदा शरीर में जमा फैट निकालने के लिए होता है। ये बाजार में भी आसानी से उपलब्ध है। अगर आपके घर में एलोवेरा है, तो आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है। बस एलोवेरा की एक पत्ती को बीच में से काटकर इसका पल्प निकाल लें और एक गिलास या जार में पानी के साथ मिलाकर इसे रख दें और रात को सोने से पहले इसे पी लें।

यह भी पढ़े:- प्रदेश अधिवक्ता समागम में पहुंचे मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ – Dastak Times 

हल्दी वाला दूध

हल्दी वाले दूध का इस्तेमाल लोग अक्सर वायरल या इंफेक्शन से बचने के लिए करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि हल्दी दूध से वजन भी कम होता है। हल्दी में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो शरीर को डिटॉक्स करते हैं और ये दूध वजन को कंट्रोल करने में मदद करता है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button